झारखण्ड के बोकारो में बामसेफ का 24वां राज्य अधिवेशन संपन्न किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात संविधान गौरव पथ – प्रदर्शन और ध्वजारोहण से हुई | कार्यक्रम का पहलां सत्र उद्घाटन सह विशेष प्रबोधन सत्र रहा, जिसका विषय था “सामाजिक लोकतंत्र की पुकार – संविधान केंद्रित राजनीति बने लोक सरोकार।” जिसकी प्रस्तावना बामसेफ के प्रदेश अध्यक्ष मूलनिवासी प्रमोद राम जी द्वारा रखी गयी। इस सत्र में उद्घाटक के रूप में IFS , AFO , बोकारो – मूलनिवासी संदीप शिंदे उपस्थित रहे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वस्छता विभाग, बोकारो झारखण्ड सरकार – मूलनिवासी इंजीनियर राम प्रवेश राम और विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चास, बोकारो – मूलनिवासी डॉक्टर अनिल कुमार उपस्थित रहे। वही सत्र की अध्यक्षता बामसेफ के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष मूलनिवासी डॉक्टर संजय इंगोले जी द्वारा किया गया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में मूलनिवासी संजय इंगोले ने कहा की, “बाबा साहेब की इच्छा थी की संविधान पूर्ण रूप से लागू हो। लेकिन आज ऐसा माहौल बना रखा है , की लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं बल्कि प्राइवेट स्कूल में ही भेजे।”

पहले सत्र के बाद दूसरे सत्र- प्रतिनिधि सत्र ( भाग एक – समूह चर्चा ) की शुरुवात की गयी। जिसका विषय था “संगठनात्मक विकास एवं विस्तार : एक कार्यशाला। ” जिसकी प्रस्तावना प्रदेश प्रशिक्षण सचिव बामसेफ, झारखण्ड – मूलनिवासी रितेश कुमार ने रखी। जबकि सत्र की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ झारखण्ड – मूलनिवासी प्रमोद राम द्वारा की गयी। वही वक्तागणो के रूप में बामसेफ प्रदेश इकाई झारखण्ड के जिला प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बामसेफ के प्रदेश अध्यक्ष मूलनिवासी प्रमोद राम की अध्यक्षता में तीसरे सत्र की शुरुवात की गयी। जो प्रतिनिधि सत्र : भाग 2 ( समूह चर्चा का सार प्रस्तुतीकरण ) रहा। जिसमे समूह चर्चा के नेतृत्वकर्ताओं द्वारा समूह के विचार और सुझाव प्रस्तुत किये गए।
अधिवेशन के दूसरे दिन चौथे सत्र : विशेष जनप्रबोधन सत्र की शुरुवात की गयी। जिसका विषय था, ” राष्ट्रीयकरण का ठोस रोडमैप (मानचित्र) : बाबासाहेब का राज्य – समाजवाद।” इस विषय की प्रस्तावना प्रदेश संगठन सचिव, बामसेफ, झारखण्ड – मूलनिवासी दिलीप बाउरी द्वारा रखी गयी। जबकि वक्तागणो के रूप में कई साथी उपस्थित रहे, जिन्होंने विषय पर अपने अपने विचार रखे। वही सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रिय संगठन सचिव बामसेफ- मूलनिवसी मनोज कुमार ने की।
अधिवेशन का आखरी सत्र, विशेष जनप्रबोधन सत्र सह समापन सत्र : रहा | जिसका विषय था, “लोकतान्त्रिक सत्ता प्राप्ति की पूर्वशर्तें : संकेन्द्रण क्षेत्र की प्रस्तावना।” जिसकी प्रस्तावना प्रदेश महासचिव, बामसेफ, झारखण्ड – मूलनिवासी मिथिलेश रजक द्वारा रखी गयी। जबकि सत्र की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बामसेफ मूलनिवासी कमलेश्वर मांझी ने की। वही वक्तागणो के रूप में कई साथी उपस्थित रहे, जिन्होंने सत्र के विषय पर अपने अपने विचार रखे।
कार्य्रकम के अंत में जिला अध्यक्ष बामसेफ , बोकारो – मूलनिवासी अमरेश कुमार द्वारा उपस्थित सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।