BAMCEF

बामसेफ(BAMCEF) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (Central Executive Committee) का गठन सफलतापूर्वक संपन्न।

बीते चौदह से पंद्रह जून, दो हजार चौबीस को नागपुर में बामसेफ (BAMCEF) की एक आम बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। जिसमें बामसेफ (Central Executive Committee) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी दो हजार बाईस – चौबीस (2022-24) को भंग कर वर्ष दो हजार चौबीस – छब्बीस (2024-26) के लिए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी (New Central Executive Committee) का गठन किया गया। जिसमें बामसेफ (BAMCEF) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (BAMCEF National President) के रूप में मूलनिवासी आर० एल० ध्रुव ( R L Dhruw) को चुना गया।

नागपुर के रिंगनाबाडी में स्थित राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले सामाजिक क्रांति शोध संस्थान में बामसेफ (BAMCEF) का दो दिवसीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

बीते चौदह और पंद्रह जून, दो हजार चौबीस (14 -15 जून, 2024) को आयोजित इस आम बैठक में बामसेफ (BAMCEF) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (Central Executive Committee) दो हजार बाईस – चौबीस (2022 – 24) को भंग कर वर्ष दो हजार चौबीस – छब्बीस (2024-26) के लिए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी (New Central Executive Committee) का गठन किया गया।

सर्वप्रथम बामसेफ (BAMCEF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अब पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) मूलनिवासी नीतिन गनोरकर (Nitin Ganorakar) जी की अध्यक्षता में एक बैठक का संचालन किया गया।

बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी (Central Executive Committee) वर्ष दो हजार बाईस – चौबीस (2022 – 24) के द्वारा बीते दो वर्षो में किए कार्यों की भौतिक और वित्तीय रिपोर्ट पेश की गई।

बैठक में बामसेफ (BAMCEF) के राष्ट्रीय महासचिव (अब पूर्व राष्ट्रीय महासचिव) मूलनिवासी संजय इंगोले (Sanjay Ingole) ने भौतिक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (अब पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) मूलनिवासी आर. के. गौतम ( R K Gautam ) द्वारा वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद देश भर से आए कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे जिसका जवाब वर्ष दो हजार बाईस – चौबीस (2022 – 24) की कार्यकारिणी द्वारा संतोषजनक रूप में दिया गया।

इसके बाद विधिगत तरीके से एक आम बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता के लिए मूलनिवासी वाई. आर. एस. सत्याजी राव (Y R S Satyaji) को आमंत्रित किया गया।

वर्ष दो हजार बाईस – चौबीस (2022-24) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी (New Central Executive Committee) की गठन की प्रक्रिया शुरू की गई।

नई कार्यकारिणी (New Central Executive Committee) की गठन के लिए माननीय अध्यक्ष महोदय की सहायता के लिए चार नाम प्रस्तुत किए गए। जिनमें मूलनिवासी एन० गंगाधर( N Gangadharan ), मूलनिवासी अरुणा तिरपुड़े( Aruna Tirpude ), मूलनिवासी सतीश मेहरा (Satish Mehara) और मूलनिवासी सोढीराम झल्ली (Sodhiram Jhalli) शामिल थे।

इन पांच सदस्यों वाली समिति ने वर्ष दो हजार चौबीस – छब्बीस (2024 – 26) के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी (Central Executive Committee) हेतु पच्चीस कार्यकारिणी सदस्यों की सूची तैयार कर प्रस्तुत की।

नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी (New Central Executive Committee) में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( BAMCEF National President ) के रूप में मूलनिवासी आर. एल. ध्रुव (R L Dhruw) को चुना गया (R.L. Dhruw elected as National President of BAMCEF )। जबकि राष्ट्रीय महासचिव ( National General Secretary ) के रूप में मूलनिवासी आर. एस. राम (R S Ram) को चुना गया।

वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (BAMCEF Vice President) के रूप में मूलनिवासी संजय इंगोले(Sanjay Ingole), मूलनिवासी हरे राम सिंह(Hare Ram Singh), मूलनिवासी सुनीता कापरवाल(Sunita Kaparwal), मूलनिवासी सुरेश द्रविड़(Suresh Dravid) और मूलनिवासी हसमुख चंद्रपाल(Hasmukh Chandrapal ) जी को चुना गया।

राष्ट्रीय संगठन सचिव(National Orgnisation Secratary) के रूप में मूलनिवासी संजय मोहिते(Sanjay Mohite), मूलनिवासी एन० श्रीधर(N Shridhar), मूलनिवासी मनोज कुमार(Manoj Kumar), मूलनिवासी शत्रुजित सिंह(Shatrujit Sinh) और मूलनिवासी शर्मिष्ठा गौतम(Sharmishta Gautam) जी को चुना गया ।

वही केंद्रीय कार्यालय सचिव(Central Office Secratary) के रूप में मूलनिवासी प्रेमपाल गौतम(Prempal Gautam), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (National Treasurer) के रूप में मूलनिवासी अनिल उज्जैनवाल(Anil Ujjenwal), प्रशिक्षण निर्देशक (Training Director ) के रूप में मूलनिवासी एम० डी० चंदाशिवे (M D Chandanshive) और मीडिया इंचार्ज (Media Incharge) के रूप में मूलनिवासी सीताराम (Sitaram) को चुना गया।

जबकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (Central Executive Committee Member ) के रूप में मूलनिवासी एन० गंगाधर(N Gangadhar ), मूलनिवासी नीलिमा बागड़े(Nilima Bagade), मूलनिवासी आलोक कुमार(Alok Kumar), मूलनिवासी डॉ० महिपाल(Dr Mahipal), मूलनिवासी कर्मवीर टंडन(Karmvir Tandan), मूलनिवासी ऐ. के. दिवाकर (A K Diwakar), मूलनिवासी नितिन ताबल्के( Nitin Tabalke), मूलनिवासी कविता मडावी ( Kavita Madavi) और मूलनिवासी नितिन गनोरकर(Nitin Ganorkar ) (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, बामसेफ) को चुना गया।

Leave a Comment