बामसेफ का 38 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन : राजामुन्द्री आंध्र प्रदेश
बामसेफ का यह 38 वां राष्ट्रीय बामसेफ की तमाम अधिवेशनों की कड़ी में मिल पत्थर रहा है। लम्बे अरसे के बाद आंध्र प्रदेश में अधिवेशन को आयोजित हुआ। इससे आंध्र प्रदेश व तेलंगणा समेत दक्षिण भारत में बामसेफ का नेटवर्क अब विभिन्न जिलों में गांव स्तर तक और मजबूत हुआ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। कार्यकर्ताओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता से यह साफ़ झलक रहा है।